छपरा (सारण) : ऑनर किलिंग मामले में पिता, दादा और मां समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी चौकीदार मोहन राम के बयान पर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि देवरिया गांव सीमा कुमारी की हत्या उसके पिता बृजेश महतो, दादा तुलसी महतो, मां और गांव के गोरख महतो ने करके शव को सरयू नदी में फेंक दिया. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को ठिकाने लगाने के लिए गोरख महतो ने टेपों से पहुंचाया. शव को सेमरिया श्मशान घाट के पास सरयू नदी में फेंक दिया. इसकी जानकारी होने पर चौकीदार ने थानाध्यक्ष संतोष कुमार को सूचना दी.
थानाध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ श्मशान घाट पर जाकर सरयू नदी से शव बरामद किया. सीमा कुमारी का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी होने के बाद उसके पिता, दादा और मां ने मिल कर गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के ही गोरख महतो ने टेंपो से सेमरिया श्मशान घाट पहुंचाया. इस घटना के बाद से सभी नामजद आरोपित फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक के अनुसार किशोरी की हत्या गला दबा कर की गयी है.