छपरा (नगर) : सर्द हवाओं के साथ ठंड का असर बुधवार को भी जारी रहा. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और ठंडी हवाएं चलती रही. हालांकि दिन के समय निकली हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली पर बार-बार बदल रहे मौसम के मिजाज से जनजीवन काफी हद तक प्रभावित […]
छपरा (नगर) : सर्द हवाओं के साथ ठंड का असर बुधवार को भी जारी रहा. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे और ठंडी हवाएं चलती रही. हालांकि दिन के समय निकली हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली पर बार-बार बदल रहे मौसम के मिजाज से जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ. ठंड के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग घरों में ही दुबके रहे.
वहीं सड़कों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम रही.
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी : दिन में भले ही हल्की धूप निकल रही है पर तेज पछुआ हवाओं के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है. सड़कों पर चलने वाले लोग खासकर वाहन चलाने वाले लोगों को सर्द हवाओं से काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है. मोटरसाइकिल से चलने वाले ज्यादातर लोग पैदल ही अपने काम से निकल रहे हैं. सुबह उठ कर शहर के पार्क एवं स्टेडियम में टहलने और व्यायाम करने जाने वाले लोग भी शीतलहरी के कारण घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
शीतलहर बढ़ने की संभावना : विगत एक सप्ताह में जिले के तापमान का औसत न्यूनतम 12 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है पर मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हिमालय की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण जिले का तापमान गिर सकता है और शीतलहरी की संभावना बनी हुई है. ठंड से निपटने के लिए प्रशासन के इंतजाम अधूरे दिख रहे हैं. एक दो जगहों को छोड़ कर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है.