नगरा : बीबी राम हाई स्कूल में बुधवार को प्राचार्य मो शबीब अंसारी ने लुइ ब्रेल के जन्मदिन में उनके चित्र पर माल्यार्पण का आयोजन किया गया. साथ ही ब्रेल लिपि के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि ब्रेल लिपि की वजह से ही दृष्टि बाधित बच्चे अपने कार्य आसानी से कर पाते हैं. उन्होंने बताया कि लुई ब्रेल बचपन से ही अंधे थे.
उनके शिक्षण कार्य करने की इच्छा ने ही ब्रेल लिपि की खोज की, जो दृष्टि बाधितों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस मौके पर शिक्षक मो नसीम अंसारी, मनोज कुमार द्विवेदी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं शामिल थे.