छपरा (सदर) : पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में छह माह के अबोध बच्चे को पिता लेकर गायब हो गया. ऐसी स्थिति में मां अपने बच्चे को पाने के लिए न्याय की गुहार जिला बाल कल्याण समिति तथा पुलिस के पास लगा रही है. छह माह के अबोध बालक यसी अहमद की मां व दरभंगा […]
छपरा (सदर) : पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद में छह माह के अबोध बच्चे को पिता लेकर गायब हो गया. ऐसी स्थिति में मां अपने बच्चे को पाने के लिए न्याय की गुहार जिला बाल कल्याण समिति तथा पुलिस के पास लगा रही है. छह माह के अबोध बालक यसी अहमद की मां व दरभंगा के लहेरिया सराय की जेबा परवीन,
(पिता मेराजुद्दीन) की शादी मशरक थाने के मशरक गांव निवासी मो नौशाद से 26 मई ,2015 को हुई थी. 22 जून ,2016 को जेबा ने यसी अहमद को जन्म दिया. इस बीच आपसी तकरार के बाद 20 दिसंबर, 2016 को मो नौशाद दुधमुंहे बच्चे को लेकर गायब हो गया.
इसके बाद यसी की मां ने जिला बाल कल्याण समिति तथा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी. दिये आवेदन में उसने कहा है कि वह अपने बच्चे को चाह कर भी दूध नहीं पिला पा रही है. वहीं उसका पति बच्चे की हत्या करने देने की धमकी दे रहा है. हालांकि जिला मुख्यालय से मशरक पुलिस को निर्देश भी दिया गया है कि बच्चे को उसकी मां को लौटाने की व्यवस्था करें. परंतु, पुलिस विफल रही है.
उधर, मां के आवेदन पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह ने लड़के के पिता व मशरक निवासी को आगामी छह जनवरी को जिला बाल कल्याण समिति के तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है तथा उस दिन माता-पिता की उपस्थिति में मामले की सुनवाई की तिथि निर्धारित की है. जिला बाल कल्याण समिति के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी के अनुसार महिला के पति से दूरभाष पर भी संपर्क किया गया है. परंतु, वह किसी की बात सुन नहीं रहा. वहीं मशरक पुलिस से भी दूरभाष पर संपर्क कर बाल संरक्षण अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
दरभंगा की जेबा परवीन ने बच्चा दिलाने की लगायी गुहार
सीडब्ल्यूसी ने छह जनवरी को सुनवाई की तिथि निर्धारित की
सर्द हवाओं ने बढ़ायीं लोगों की मुश्किलें