छपरा (सदर) : समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत जिले में बकरी पालन को बढ़ावा देने तथा उन्नत नस्ल के बकरा एवं बकरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार सारण जिले में 16 बकरी फार्म शुरू कराने की तैयारी में है. गॉट फार्म के उद्यमियों को सरकार लागत पर 50 फीसदी अनुदान […]
छपरा (सदर) : समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत जिले में बकरी पालन को बढ़ावा देने तथा उन्नत नस्ल के बकरा एवं बकरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार सारण जिले में 16 बकरी फार्म शुरू कराने की तैयारी में है. गॉट फार्म के उद्यमियों को सरकार लागत पर 50 फीसदी अनुदान देगी. जिससे बकरी/बकरा पालन के प्रति लोग प्रोत्साहित होंगे. वित्तीय वर्ष 16-17 में संचालित होने वाली इस योजना के लिए पशुपालन निदेशालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी इच्छुक किसान कर सकते है. जिला पशुपालन कार्यालय से संपर्क कर प्रक्रिया को जान सकते हैं.
एक बकरी फार्म की लागत दो लाख रुपये निर्धारित : विभाग के अनुसार एक बकरी फार्म के लिए 20 बकरी प्लस एक बकरा की क्षमता निर्धारित की गयी है. जिसमें सरकार अधिकतम 1 लाख रुपये अनुदान देगी. वहीं उन्नत नस्ल के तीन प्रजनन योग बकरी इच्छुक बकरी पालकों/गरीब परिवारों के बीच जीविका के माध्यम से नि:शुल्क वितरण तथा गॉट फार्म स्थापित करायेगी. डॉ जिला पशुपालन पदाधिकारी कृष्णकांत कुमार
बताते हैं कि इसके लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही राज्य स्तर पर गठित कमेटी किसानों के आवेदन पर अंतिम रूप से निर्णय लेगी. जिला स्तर पर योजना का अनुश्रवण, जिला पदाधिकारी के स्तर से किया जायेगा तथा संबंधित फार्म के बकरा-बकरी के स्वास्थ्य जांच तथा तकनीकी परामर्श का जिम्मा माह में एक बार प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी या भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे. जिले में 16 बकरी फार्म खोलने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है. इच्छुक किसान को अपने जमीन संबंधी एलपीसी देने के साथ-साथ चयन के 60 दिनों के अंदर बकरी फार्म निर्माण करने की जिम्मेवारी होगी. जिसका स्थल निरीक्षण तीन सदस्यीय दल करेगा.
समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत जिले के इच्छुक किसानों के बीच 50 फीसदी अनुदान पर बकरी फार्म खोलने का लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में है. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. या जिला पशुपालन कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं. सारण जिले में 16 बकरी फार्म खोलने का लक्ष्य निर्धारित है.
डॉ कृष्णकांत कुमार
जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण