मशरक : प्रखंड के पकड़ी गांव में रविवार की दोपहर सिक्किम से एसएसबी के जवान जयकिशोर ठाकुर 42 वर्ष का शव तिरंगे में लिपटा हुआ पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. बीमार जयकिशोर सिक्किम में तैनात थे. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. एसएसबी के आधे दर्जन जवान और अधिकारी शव के साथ विशेष वाहन से पहुंचे.
इन जवानो के साथ मशरक पुलिस ने भी सलामी दी. शव को मुखाग्नि जवान के छोटे भाई राजेश ठाकुर ने दी. एसएसबी के अधिकारी ने मृत जवान की पत्नी भागमणी देवी को 19 हजार रूपये नकद दाह संस्कार के लिए सौपा. शव के गांव में पहुंचते ही पत्नी भागमणी और बेटियां शव से लिपट रोते-रोते कई बार बेहोश हो जा रही थी.