28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर को स्वच्छ बनाने का लिया संकल्प

छपरा(नगर) : नये साल में शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर के बुद्धिजीविओं ने पहल शुरू कर दी है. शहर को साफ सुथरा रखने, खनुवा नाले की सफाई के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने और आम लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने हेतु नगर पर्षद सभागार में […]

छपरा(नगर) : नये साल में शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से शहर के बुद्धिजीविओं ने पहल शुरू कर दी है. शहर को साफ सुथरा रखने, खनुवा नाले की सफाई के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने और आम लोगों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता उत्पन्न करने हेतु नगर पर्षद सभागार में आयोजित एक दिवसीय विचार गोष्ठी में शहर के तमाम समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने एक स्वर में शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.
भेटरन्स फोरम फॉर ट्रांसपरेन्सी इन पब्लिक लाइफ, भूतपूर्व सैनिक संस्थान तथा न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय विचार गोष्ठी को संबोधित करने हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपने तरफ से भरपूर कोशिश करने का वादा किया वहीं नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह डब्लू ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद के पास संसाधन और पैसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है बस जरूरत है एक मजबूत इच्छा शक्ति की. वहीं युवा समाजसेवी अभय सृजन ने कहा कि शहर में कई ऐसे जगहों पर कचड़ा डम्प किया जा रहा है जिससे जल प्रदूषण बढ़ रहा है उन्होंने जनप्रतिनिधिओं से वाटर ट्रीटमेंट शुरू कराने और प्लास्टिक के उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही.
छाया रहा खनुवा नाले का मुद्दा : विचारगोष्ठी में अधिकतर समय खनुवा नाले की नियमित सफाई और अतिक्रमणमुक्त कराने का मुद्दा छाया रहा. रिटायर्ड विंग कमांडर बीएनपी सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि खनुवा नाला की सफाई और उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में न्यायालय द्वारा निर्णय भी आ चुका है पर अब तक इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण खनुवा नाले के आसपास रहने वाले लोग प्रदूषित जल पीने को मजबूर हैं.
बच्चों ने प्रस्तुत किया सीवरेज सिस्टम का मॉडल : शहर के तमाम बुद्धिजीविओं के बीच स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई सीवरेज सिस्टम को दर्शाता आकर्षक मॉडल चर्चा का केंद्र रहा. इस मॉडल के माध्यम से बच्चों ने ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने, वाटरट्रीटमेंट, प्रदूषण रोकथाम के उपाय से संबंधित बातें लोगों के सामने रखीं.
चलेगा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम : कार्यक्रम में उपस्थित शहर के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों द्वारा एक साथ मिल कर आमलोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही जिला प्रशासन से शहर को स्वच्छ बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का दबाव बनाया जायेगा. इस एक दिवसीय विचारगोष्ठी में समाजसेवी देवेशनाथ दीक्षित, रामेश्वर प्रसाद, अशोक सिंह, सुल्तान इदरौसी, रमेश प्रसाद सिंह, पृथ्वीराज सिंह, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार अग्रवाल समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें