Advertisement
इंश्योरेंस कार्यालय से एक लाख की संपत्ति की चोरी
छपरा (सारण) : शहर के सलेमपुर मुख्य सड़क पर स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की शाखा से चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी मंगलवार की रात कर लिया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक मुकेश लाभ ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. सूचना पाकर सुबह में पुलिस ने मौके […]
छपरा (सारण) : शहर के सलेमपुर मुख्य सड़क पर स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की शाखा से चोरों ने करीब एक लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी मंगलवार की रात कर लिया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक मुकेश लाभ ने नगर थाने में लिखित आवेदन दिया है. सूचना पाकर सुबह में पुलिस ने मौके पर जाकर इसकी जांच की.
नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने चोरी की घटना पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि इसके पहले भी दो बार वहां चोरी की प्राथमिकी शाखा प्रबंधक ने दर्ज करायी थी. वह घटना भी संदिग्ध है. इसकी काफी सुक्ष्मता से जांच की जा रही है. शाखा प्रबंधक ने दिये गये आवेदन में पीछे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों के प्रवेश करने और कंप्यूटर उपकरणों समेत अन्य सामान की चोरी होने की बात कही है.इसके पहले जुलाई और अगस्त माह में भी इस शाखा में चोरी होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement