17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग ने काटे 11 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

छपरा (कोर्ट) : विद्युत विभाग ने बकाया बिल रखने वाले 11 उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट दिया है. इसके पूर्व भी दर्जनों बकायेदारो का कनेक्सन काटा जा चुका है. जिनमे 40 उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस भी दर्ज कराया गया है. सोमवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, शिव कुमार और अमित कुमार ने […]

छपरा (कोर्ट) : विद्युत विभाग ने बकाया बिल रखने वाले 11 उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट दिया है. इसके पूर्व भी दर्जनों बकायेदारो का कनेक्सन काटा जा चुका है. जिनमे 40 उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस भी दर्ज कराया गया है. सोमवार को विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार, शिव कुमार और अमित कुमार ने शहर के रूपगंज और मौना मोहल्ला में विभाग की ओर से चिन्हित किये गये 11 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा. जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शनन काटा गया उनमें रूपगंज के मदन प्रसाद,

हशीना खातून, अहसान अख्तर, शैद हुसैन और मोहम्मद मैनुद्दीन शामिल है. वही मौना मोहल्ला में जिनका कनेक्शन काटा गया है, उनमें रामलखन राय, विजय कुमार जायसवाल, राजकुमारी देवी, उमाशंकर कुमार, गोदावरी देवी और सुरेश मिश्रा शामिल है. कनीय अभियंता मिथिलेश कुमार और शिव कुमार ने बताया कि बकायेदारो का लाइन काटे जाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा. साथ ही यदि उनके द्वारा बकाये राशि का भुगतान नही किया गया तो उनपर सर्टिफिकेट केश भी दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें