दिघवारा : स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल गांव में रविवार की रात्रि पारिवारिक कलह से तंग आकर एक 30 वर्षीय महिला ने केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वही उसे बचाने गये पति भी बुरी तरह झुलस गया. मृतक महिला लालबाबु साह की पत्नी ललिता देवी बतायी जा रही हैं.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परिक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया की मृतक महिला की शादी वर्ष 2004 में नेपाल के विराट नगर निवासी बद्री साह के पुत्री से हुई थी. जिससे उसको दो लड़के भी थे. पुलिस की ओर से मृतक के मायके वालो को सूचना दे दी गई हैं.