28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के लिए चुनौती बनी है हत्याकांड का खुलाशा

दरियापुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव के पुत्र दीपक विकास की हत्या के मामले में मृतक के मां गीता देवी ने अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के पीछे की साजिश को पता लगाना पुलिस को चुनौती है चूंकि मृतक दीपक विकास को अच्छे स्वभाव का […]

दरियापुर : थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव के पुत्र दीपक विकास की हत्या के मामले में मृतक के मां गीता देवी ने अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना के पीछे की साजिश को पता लगाना पुलिस को चुनौती है चूंकि मृतक दीपक विकास को अच्छे स्वभाव का नेक लड़का था.

जिसे किसी भी व्यक्ति से कोई झगड़ा लड़ाई नहीं था. फिर भी उसकी हत्या बीते शनिवार के रात में निर्मम ढंग से कर दी गयी. इस गुत्थी को पुलिस तो सुलझायेगी लेकिन ग्रामीणों में जो चर्चा है कि धन संपत्ति को लेकर हत्या कराने की बात दबी जुबान में कर रहे है. वैसे मृतक के पिता कृष्ण प्रसाद यादव दो विवाह किये है. पहली पत्नी गीता देवी से इकलौता पुत्र दीपक विकास था जिसकी हत्या कर दी गयी तथा दूसरी पत्नी सुनैना देवी से भी दो पुत्री तथा एक पुत्र है. अब देखना है कि पुलिस इस घटना का पटाक्षेप कब कर रही है. इस प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष मो खलील ने बताया कि घटना जुड़े हर तथ्य पर पुलिस अनुसन्धान कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हत्या कैसी हुई यह बात सामने आएगी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दीपक के शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सोमवार को सौंप दिया गया. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन पंचायत चुनाव के रंजिश के कारण हत्या की आशंका जतायी जा रही है. कई अन्य कारण भी सामने आये हैं जिस पर गंभीरता से जांच की जा रही है.
मो. खलील, थानाध्यक्ष, दरियापुर, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें