मशरक : थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में रविवार को दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दी गयी. मृतका पूजा देवी डुमरसन गांव के योगेन्द्र साह के पुत्र अर्जुन साह की पत्नी थीं. पूजा ने एक रोज पूर्व अपने पिता अगौथर निवासी शिवनरायण साह को मोबाइल पर बताया कि उसके साथ फिर से लोग मारपीट कर रहे है और जान से मारने की बात कह रहे है. रविवार की दोपहर जब बेटी से मिलने पुत्र संग पहुंचे तो घर में पूजा का मृत शरीर मिला. घर वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे.
मृतक के पिता ने भाग कर मशरक पुलिस को सूचना दी. तब पुलिस ने शव को बरामद कर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेजा. प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी के बाद से ही दो लाख नकद, बुलेट बाइक और टीवी के लिये मारपीट कर भूखे रखा जाता था. दो माह पूर्व ही मायके से जबरन विदा करा कर ससुराल वाले लाये थे. मायके वालों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पति, ससुर सहित अन्य को नामजद किये गये है.