27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा श्रोता

छपरा : शहर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज महर्षि तुलसी दास कृत श्रीरामचंद्र कृपालु भजुमन, हरण भवमय दारूणम भजन से हुआ. भारतीय संस्कृति को विविधता […]

छपरा : शहर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज महर्षि तुलसी दास कृत श्रीरामचंद्र कृपालु भजुमन, हरण भवमय दारूणम भजन से हुआ.

भारतीय संस्कृति को विविधता को बिखेरती हुई मेंहदी है, रचने वाली है और राजस्थानी लोक नृत्य माई रे मंगेतर नखरे वाली ने यह साबित किया कि मिट्टी की महक और संस्कृति की खुशबू विरासत की बांहों में सजती संवरती है. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीआइजी अजीत कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव एक मूल्यांकन हैकार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ केके द्विवेदी थे. इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य यूके सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन सृष्टि मिश्रा तथा आकांक्षा ने किया.

संयोजन अर्चना ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य सुबोध ओझा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें