छपरा(नगर) : बजरंग दल के छपरा नगर इकाई के तत्वावधान में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का प्रारंभ हो गया. अभ्यास वर्ग का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री ने कहा कि भारत विश्व में एक मात्र ऐसा देश है
जहां अपने देश को माता कह कर संबोधित किया जाता है.भारत कभी सोने की चिड़िया होने के साथ-साथ विश्व गुरु भी था पर विदेशी आक्रमणकारियों ने इसे लूटा. भारत के एकता अखंडता और इसके मूल स्वरूप को फिर से लौटाने के लिए आज हम सब को संगठित होने की आवश्यकता है.
तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग आगामी 26 जनवरी तक चलेगा जिसमें आठ सत्रों में विभिन्न वक्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अभ्यास वर्ग में विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ.अश्विनी गुप्ता, नगर अध्यक्ष राजू सिंह, प्रांत संयोजक राहुल मेहता समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.