Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, सड़क जाम
गड़खा : छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित गड़खा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से 79 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक राम अयोध्या सिंह पश्चिम खदहा गांव के रहनेवाले थे. सोमवार को वह बैंक से पैसा निकालने के लिए घर से निकले थे कि चिरांद रोड में ऑटो से उतर पैदल बैंक की […]
गड़खा : छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित गड़खा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से 79 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक राम अयोध्या सिंह पश्चिम खदहा गांव के रहनेवाले थे. सोमवार को वह बैंक से पैसा निकालने के लिए घर से निकले थे कि चिरांद रोड में ऑटो से उतर पैदल बैंक की ओर निकल पड़े.
जैसे ही एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर आगे बढ़े कि छपरा की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे राम अयोध्या सिंह गिर पड़े और ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया. इस हादसे के बाद आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए गड़खा पीएचसी ले गये, जहां पर उनकी मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग को जाम कर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ के अंतर्गत बीस हजार का चेक दिया. स्थानीय मुखिया और आसपास लोगों ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement