36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का हुआ विलंब से परिचालन, यात्री रहे परेशान

छपरा (सारण) : कोहरा में कमी आयी है, लेकिन ठंड में कमी नहीं आयी है. धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है. हालांकि मौसम में ठंड व गलन कायम रहने से कई तरह की परेशानी बनी हुई है. ट्रेनों के परिचालन में अभी भी समय पालन सुनिश्चित नहीं हो पा […]

छपरा (सारण) : कोहरा में कमी आयी है, लेकिन ठंड में कमी नहीं आयी है. धूप निकलने से लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है. हालांकि मौसम में ठंड व गलन कायम रहने से कई तरह की परेशानी बनी हुई है.
ट्रेनों के परिचालन में अभी भी समय पालन सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है. छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन सोमवार को भी घंटों विलंब से हुआ. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेनों के इंतजार में यात्री छपरा जंकशन पर घंटों बैठे रहे. धूप निकलने से अन्य
दिनों की तुलना में काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलें. शहर की सड़कें और बाजार गुलजार रहा. भीड़-भाड़ का माहौल रहा. सरकारी कार्यालयों में कर्मियों-पदाधिकारियों की उपस्थिति अच्छी रही. खरीददारों की भीड़ जुटने से बाजार में रौनक रही. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी खुले रहे.
दो दर्जन ट्रेनें निरस्त
कोहरे के कारण छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली दो दर्जन ट्रेनों का परिचालन 15 जनवरी 2017 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
15 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक के लिए एक्सप्रेस, पैसेंजर और साप्ताहिक, अर्द्ध साप्ताहिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है. ट्रेनों के परिचालन में समय-पालन और संरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
खास बातें
सरकारी कार्यालयों में दिखी अच्छी उपस्थिति, स्कूल-कॉलेज रहा गुलजार
खुले सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पहुंचे खरीदार, धूप निकली फिर भी कायम रही ठंड व गलत
ग्वालियर मेल दो घंटे लेट
उत्सर्ग एक्सप्रेस-दो घंटा 25 मिनट
लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस-एक घंटा 55 मिनट
ग्वालियर मेल-दो घंटा 45 मिनट
बिहार संपर्कक्रांति-1 घंटा 50 मिनट
आम्रपाली एक्सप्रेस-3 घंटा 40 मिनट
टाटा-छपरा एक्सप्रेस-4 घंटा 15 मिनट
मौर्य एक्सप्रेस-2 घंटा 25 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें