सोनपुर : मेले के समापन के बाद भी मेले मे लोगो की काफी भीड़ देखी जा रही है. शनिवार को बड़ी संख्या मे लोग मेले से गर्म कपड़ो की खरीददारी करते देखे गये. वही दूसरी ओर लोगो की काफी भीड़ के कारण कम्बल एवं शाल की बिक्री काफी बढ़ गयी है. लोगो के मेले मे […]
सोनपुर : मेले के समापन के बाद भी मेले मे लोगो की काफी भीड़ देखी जा रही है. शनिवार को बड़ी संख्या मे लोग मेले से गर्म कपड़ो की खरीददारी करते देखे गये. वही दूसरी ओर लोगो की काफी भीड़ के कारण कम्बल एवं शाल की बिक्री काफी बढ़ गयी है. लोगो के मेले मे आने का सिलसिला निरंतर शनिवार की देर शाम तक जारी रहा.
वही मेला समापन के बाद मेला के साफ-सफाई को देखने वाला कोई नही है. जिसके कारण हर जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. गंदगी से लोगो को मेले का आनंद उठाने मे काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. लोग में किसी तरह से नाक बंद कर मेले से समानो की खरीददारी करते नजर आ रहे है.
स्थानीय प्रशासन भी मेले के समापन के बाद मेला क्षेत्र की ओर मेले मे आने वाले लोगो की समस्याओ को देखने सुनने नही जा रहे है. जबकि स्थानीय दुकानदार लगभग दो महीने तक मेले मे अपने समानो की बिक्री करने के लिए रूकते है. सबसे आश्चर्य कि बात यह है कि मेले के समापन समारोह के बाद प्रशासन के द्वारा मेले मे किसी भी तरह की अनुमति किसी भी प्रकार के थियेटरो, सर्कस झूला आदि के संचालन के लिए नही दिया जाता था. लेकिन इस वर्ष आज तक लोग झूले का आनंद उठा रहे है.