सर्दी की दस्तक. ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Advertisement
कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थमी
सर्दी की दस्तक. ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जनजीवन अस्त-व्यस्त नहीं हो रही है अलाव की व्यवस्था छपरा (सारण) : सुबह से घना कोहरा छाये रहा. दोपहर के समय धूप निकलने पर भले ही लोगों को थोड़ी राहत की सांस लिया. परंतु कई सर्द हवा के कारण मौसम में ठंड बरकरार रही. करीब एक […]
नहीं हो रही है अलाव की व्यवस्था
छपरा (सारण) : सुबह से घना कोहरा छाये रहा. दोपहर के समय धूप निकलने पर भले ही लोगों को थोड़ी राहत की सांस लिया. परंतु कई सर्द हवा के कारण मौसम में ठंड बरकरार रही. करीब एक सप्ताह से घने कोहरे और ठंड से परेशान लोगों को बुधवार को भी राहत नहीं मिली. आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. कोहरे के कारण ट्रेनों का भी आवागमन घंटो विलंब से हुआ. छपरा जंकशन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन घंटों विलंब से हुआ. इस वजह से यात्री काफी परेशान रहे. विलंबित ट्रेनों के इंतजार में यात्री छपरा जंकशन पर ठंड से ठिठुरते रहे. ठंड व कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी काफी बढ़ी है.
एक सप्ताह के अंदर करीब एक दर्जन दुर्घटनाएं हुई है. सड़क दुर्घटनाओं का कारण कोहरा बताया जाता है और कोहरे के दौरान अनियंत्रित ढंग से वाहनों का परिचालन करना है. कोहरे व ठंड के बावजूद प्रमंडलीय मुख्यालय छपरा शहर समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस वजह से बेघर बार-फूटपाथी लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. खासकर रिक्शा चालकों, ठेला-खोमचा वालों की मुसीबत ठंड ने बढ़ा दी है. शहर के चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का प्रबंध नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement