दाउदपुर (मांझी) : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छोटन महतो हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त लेजुआर गांव के अनीष कुमार को छपरा शहर के भगवान बाजार चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान आरोपित ने हत्या में प्रयोग की गयी चाकू को छिपा कर रखने की जानकारी दी.
इस आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के साधपुर मुर्दघटिया से एक चाकू को बरामद की है. लेजुआर गांव के छोटन महतो की विगत 27 नवंबर की शाम चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के इस मामले में पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापामारी कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने विक्की को गिरफ्तार कर सुरक्षा की दृष्टि से अभियुक्त को भगवान बाजार थाना में रखा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि इस घटना में सात लोग नामजद है. जिसमें एक महिला तथा युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अभियुक्त विक्की तिवारी पर दाउदपुर थाना में पहले से तीन मामले दर्ज है.