सर्दी की आहट. बाजारों में बढ़ी उलेन कपड़ों की डिमांड
Advertisement
कोहरे से वाहनों की रफ्तार थमी
सर्दी की आहट. बाजारों में बढ़ी उलेन कपड़ों की डिमांड छपरा : ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. शनिवार के सुबह से ही छपरा ने घना कोहरा छाया रहा. सुबह 11 बजे तक कोहरे का असर देखने को मिला जिसने आम जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया. हालांकि दिन में धूप निकलने […]
छपरा : ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. शनिवार के सुबह से ही छपरा ने घना कोहरा छाया रहा. सुबह 11 बजे तक कोहरे का असर देखने को मिला जिसने आम जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया. हालांकि दिन में धूप निकलने से मौसम थोड़ा साफ जरूर हो गया पर शाम होते ही कोहरे का प्रकोप जारी हो गया. घने कोहरे के कारण सुबह और शाम के तापमान में गिरावट भी आयी है.
परिचालन में आ रही मुश्किल : कोहरा बढ़ जाने से यातायात में भी काफी मुश्किल आ रही है. शनिवार को अचानक से बढे घने कोहरे के कारण सड़कों पर बहुत कम वाहन चलते हुए देखे गए. जो वाहन चल भी रहे थे उन्हें दिन में भी हेडलाइट और डीपर जलाकर बड़ी मुश्किल से यात्रा पूरी करनी पड़ रही थी.
स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी : ठंढ के बढ़ जाने से सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. सुबह के समय में सड़कों पर घना कोहरा छाया राहत है वहीँ शहर के अधिकतर सरकारी और निजी विद्यालय सुबह 9 बजे से चलते हैं जिस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी समस्या झेलनी पड़ रही है. स्कूल के वाहन से आने वाले बच्चों को भी कोहरे के कारण समय पर विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है.
गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग : कोहरे और ठंड के प्रकोप बढ़ते ही गर्म कपड़ों को डिमांड बढ़ गई है. शहर के अधिकतर फूटपाथ दुकान उलेन टोपी, मोज़े, स्वेटर आदि से सज चुके हैं वही बड़े-बड़े दुकानों एवं शॉपिंग मॉल में भी गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. शनिवार को ठंढ बढ़ते ही गर्म कपड़ों की दुकानों में खरीददारों की भीड़ देखने को मिली.
ये ट्रेनें चलीं विलंब से
8182 छपरा टाटा एक्सप्रेस दो घंटा
2554 वैशाली सुपरफॉस्ट डाउन 9.30 घंटा लेट
11061 डाउन पवन एक्सप्रेस 2.30 घंटा लेट
12553 वैशाली सुपरफॉस्ट अप 5.56 मिनट लेट
8181 टाटा छपरा एक्सप्रेस-4 घंटा लेट
5231 बरौनी गोंडिया एक्सप्रेस 5 घंटा 11 मिनट लेट
2566 डाउन बिहार संपर्क क्रांति 6.10 घंटा लेट
2565 अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-5 घंटा 4 मिनट लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement