तरैया : प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार स्थित एसबीआइ के सीएसपी की शाखा में ग्राहकों ने शनिवार को जम कर हंगामा किया तथा सीएसपी कर्मियों को अंदर कर बाहर से ताला लगा दिया. हंगामा कर रहे ग्राहकों ने बताया कि महीनों से इस सीएसपी ब्रांच से भुगतान नहीं हो रहा है. हंगामा व ताला जड़ने की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मीरा
शर्मा व मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर शर्मा ने सीएसपी ब्रांच पहुंच कर आक्रोशित ग्राहकों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा ब्रांच में जड़े ताले को खुलवाया. सीएसपी संचालक सुभाष प्रसाद ने बताया कि लिंक ब्रांच तरैया द्वारा मात्र 20 हजार रुपये मिले थे. ग्राहकों की संख्या अधिक थी. इस कारण हंगामा हुआ. रुपये जैसे ही आयेगा, ग्राहकों को उपलब्ध करा दिया जायेगा.