अगलगी. दिघवारा के बीएसएनएल एक्सचेंज में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Advertisement
दूरभाष केंद्र में आग, लाखों का नुकसान
अगलगी. दिघवारा के बीएसएनएल एक्सचेंज में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा दिघवारा : प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवारा के बीएसएनएल के एक्सचेंज में बीती रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी .अगलगी में बीएसएनएल के दो कर्मी बाल-बाल बच गये. दोनों कर्मियों ने एक्सचेंज में रखे अग्निशमन उपकरणों से किसी तरह आग पर काबू पाया. […]
दिघवारा : प्रखंड मुख्यालय स्थित दिघवारा के बीएसएनएल के एक्सचेंज में बीती रात शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी .अगलगी में बीएसएनएल के दो कर्मी बाल-बाल बच गये. दोनों कर्मियों ने एक्सचेंज में रखे अग्निशमन उपकरणों से किसी तरह आग पर काबू पाया. इस भीषण अगलगी मे लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस घटना से संचार सेवाएं ठप हो गयी है. आग इतनी भयावह थी कि दो कमरों में रखे मशीन उपकरण व केबल जलकर राख हो गये.
यूजीसी व ओएफसी केबल के जल जाने से ब्रॉडबैंड समेत अन्य सेवाएं बाधित हो गयी है. इसके अलावा एमडीएफ केबल भी जलकर राख हो गया जिससे लगभग ढाई सौ लैंडलाईन फोन की संचार सेवा भी ठप्प हो गयी है. मध्य रात्रि मे आग लगने से एक्सचेंज मे सो रहे दो कर्मी जिंदा जलने से बाल बाल बच गये. सोये दोनों कर्मी मिथलेश प्रसाद व हरिशंकर प्रसाद आग की लपट से आ रहे तपन व धूंए से नींद से जगे तो दोनो के होश उड़ गये और फौरन उठकर जान जोखिम में डालकर एक्सचेंज मे रखे अग्निशमन उपकरण से किसी तरह आग पर काबू पाया और घटना की सूचना वरीय अधिकारियो को दी.
मिली जानकारी के अनुसार एक्सचेंज के बाहर एक ट्रांसफार्मर लगा है जिसके 11000 वोल्ट प्रवाहित तार के नीचे से शीतलपुर जाने वाली केबल गुजरी थी, मध्य रात्रि ग्यारह हजार वोल्ट का तार उसी केबल पर गिर गया जिससे शार्ट सर्किट के सहारे आग एचडीएफ केबल तक पहुंच विकराल रूप धारण करते हुए दो कमरो मे रखे मशीन, तार, चार्जर मोड्यूल सेट व अन्य उपकरणों को जलाकर राख कर दिया.स्वीच रूम बाल बाल बच गया जिससे लाखों रुपये संपत्ति जलने से बच गयी. अगलगी की इस घटना के बाद से बैंकों के अलावा एलआइसी सहित अन्य प्रतिष्ठानों के ब्रॉडबैंड की तमाम सेवाएं बाधित हो गयी हैं, वहीं काफी मशक्कत के बाद मोबाइल नेटवर्क को शुरू किया जा सका है. सूचना पर उप मंडल अभियंता सोनपुर अभय कुमार और डीटीए अजीत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. एक्सचेंज से टेलीफोन सेवा लगभग पंद्रह दिनों के बाद शुरू होने की बात अधिकारियों ने कही तथा कहा कि घटना के कारणों की जांच करायी जायेगी.
मध्य रात्रि में लगी आग बाल बाल बचे दो कर्मी
संचार सेवाएं हुई ठप लोगों को हुई परेशानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement