35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव आते ही छपरा-सीवान मुख्य पथ जाम दुखद

शव पहुंचते ही मचा कोहराम तीन थाने की पुलिस के प्रयास के बाद हटा सड़क जाम दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी दुलार महतो के पुत्र 35 वर्षीय छोटन महतो की हत्या के विरोध में रविवार को शाम से लेकर रात 12 बजे तक छपरा-सीवान मुख्य पथ जाम रहा. इस वजह […]

शव पहुंचते ही मचा कोहराम

तीन थाने की पुलिस के प्रयास के बाद हटा सड़क जाम
दाउदपुर (मांझी) : दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर गांव निवासी दुलार महतो के पुत्र 35 वर्षीय छोटन महतो की हत्या के विरोध में रविवार को शाम से लेकर रात 12 बजे तक छपरा-सीवान मुख्य पथ जाम रहा. इस वजह से वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
दाउदपुर, कोपा और एकमा थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से सड़क जाम हटाया गया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. सोमवार की सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छोटन की हत्या के कारण गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. सड़क जाम कर रहे लोग हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. घटना के बाद छोटन महतो को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर थाना पहुंचे तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई. थाना पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने थाने के सामने ही छपरा-सीवान एनएच 85 पर शव रखकर जाम कर दिया. दाउदपुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग और उग्र हो गये तथा हंगामा करने लगे. स्थिति अनियंत्रित होते देख कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार और एकमा थानाध्यक्ष नीरज कुमार को पुलिस बलों के साथ वहां बुलाया गया. तीनों थानाध्यक्षों के पहुंचने के बाद मध्य रात्रि में मामला शांत हुआ.
शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम : मृतक छोटन महतो के शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शव को देखकर पत्नी गुड़िया देवी, सात वर्षीय पुत्र पवन, 5 वर्षीय विक्की, 3 वर्षीय सुदामा तथा 2 वर्षीय पुत्री पायल के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. उस वक्त सबकी आंखे नम हो गयी. जब 5 वर्षीय पुत्र अपने पिता की अर्थी को कंधा लगाया और अंतिम यात्रा में चलते वक्त फुट-फुट कर रो रहा था.
छेड़खानी का विरोध करने पर हुई हत्या
दुलार महतो के पोता विशाल एवं उसकी पोती खेत से घर एक साथ लौट रहे थे. उसी गांव के धनंजय तिवारी उर्फ भोला तिवारी के पुत्र मनीष तिवारी ने किशोरी के साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध किशोरी के भाई ने किया. इस पर मनीष ने कुदाल से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. जिसका उपचार छपरा के अस्पताल में चल रहा है. यह घटना दस दिन पहले की है. घायल का फर्द बयान भगवान बाजार थाना में दर्ज किया गया. जिसको लेकर दाउदपुर थाना में दस दिन पहले प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि लक्ष्मेश्वर सिंह है. परिजन बार-बार थाना पहुंच अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करते रहे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस मामले में छोटन महतो पर मुकदमा उठाने के लिए दबाव डाला जा रहा था. मुकदमा उठाने से इंकार करने के कारण चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पूर्व की घटना से संबंधित दर्ज प्राथमिकी में कोई ऐसी बड़ी दफा नहीं थी कि पुलिस गिरफ्तार करे. युवक के साथ घटित घटना में बड़ा दफा है लेकिन घायल के फर्द के अनुसार जांच चल रही थी. पूर्व की घटना में कांड संख्या 162/16में घायल के फर्द बयान के अनुसार धारा 341,323,504 पर गिरफ्तारी नहीं करना था सिर्फ उसे न्यालय के आदेशानुसार नोटिस करना था. रविवार को छोटन महतो की हुई हत्या मामले में एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में लेजुआर गांव से आरोपित महिला बेबी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अभीयुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अमजीत कुमार, थानाध्यक्ष, दाउदपुर, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें