22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.5 मीटर की सड़क पर एक मीटर चौड़ा डिवाइडर

समस्या. व्यावसायिक मंडी में अतिक्रमण हटाये बिना चौड़ा डिवाइडर बनेगा परेशानी का सबब साहेबगंज चौक से मौना चौक जाने वाली सड़क पर 72.39 लाख की लागत से बन रहा है एक मीटर चौड़ा डिवाइडर सड़क के बीच बनाया जा रहा डिवाइडर. छपरा (सदर) : साहेबगंज चौक से मौना चौक वाली सड़क में शहर की सौंदर्यीकरण […]

समस्या. व्यावसायिक मंडी में अतिक्रमण हटाये बिना चौड़ा डिवाइडर बनेगा परेशानी का सबब
साहेबगंज चौक से मौना चौक जाने वाली सड़क पर 72.39 लाख की लागत से बन रहा है एक मीटर चौड़ा डिवाइडर
सड़क के बीच बनाया जा रहा डिवाइडर.
छपरा (सदर) : साहेबगंज चौक से मौना चौक वाली सड़क में शहर की सौंदर्यीकरण तथा वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के लिए नगर पर्षद तथा डूडा के पदाधिकारी ने 72 लाख 39 हजार रुपये की लागत से सड़क के बीचो-बीच एक मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाने तथा डिवाइडर के बीच पेड़ लगाने की योजना बनायी है. परंतु डिवाइडर की चौड़ाई छोड़ कर दोनों तरफ बची महज 11 से 12 फुट सड़क पर बीचो-बीच विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर, चापाकल व अन्य स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण हटाये बिना नगर पर्षद द्वारा डिवाइडर बनाये जाने को लेकर आमजन व व्यवसायी पेशोपेश में है कि आखिर इस सड़क में बिना अतिक्रमण हटाये इतनी चौड़ी डिवाइडर बनाने का खामियाजा आमजनों को ही भुगतना पड़ेगा. डिवाइडर बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है.
परंतु, राज्य योजना के तहत शहर की भीड़ वाली व्यावसायिक मंडी में काफी चौड़ा डिवाइडर बनाने के बाद दोनों तरफ जो शेष सड़क बचती है, उसकी चौड़ाई इतनी कम होगी कि इस मार्ग से वर्तमान परिस्थितियों में चार पहिया वाहन की कौन कहें तीन पहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो जायेगा. जिससे प्रतिदिन आमजनों की परेशानी बढ़ेगी. जबकि इस मार्ग पर लोहे के पोल व चेन वाला डिवाइडर बेहतर यातायात के लिए जहां सहूलियत वाला होता वहीं उसकी लागत भी वर्तमान लागत के एक चौथाई के बराबर होती. परंतु, डूडा के कार्यपालक अभियंता व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कागजों में पूर्व से प्रस्तावित टेंडर को स्वीकृति देकर हो रहे कार्य स्थल पर पूरी स्थिति व भावी परेशानियों का जायजा लेने की जरूरत नहीं समझी.
डूडा के अधिकृत सूत्रों के अनुसार 72 लाख 39 हजार रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई विभाग के अनुसार 7.5 मीटर है. जिसमें स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण के साथ-साथ डिवाइडर से दो मीटर की दूरी पर नया विद्युत पोल के अलावा बीएसएनएल के आगे पूरब दक्षिण कोण पर होने पर विद्युत का ट्रांसफॉर्मर भी है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी विद्युत का पोल गाड़ा गया है. जिसे हटाने के पूर्व इतना चौड़ा डिवाइडर बनने के बाद निश्चित तौड़ पर जाम घटने के बजाय बढ़ जायेगी. जबकि विभागीय पदाधिकारी भी पूछे जाने पर स्वीकारते है कि लोहे के पोल व चेन वाला डिवाइडर काफी कम चौड़ाई व कम लागत में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था व जाम की समस्या से निदान के लिए ज्यादा कारगर होता.
परंतु, यह स्टिमेट पहले ही बना था जिसे पूरी परिस्थितियों पर ध्यान दिये बिना कार्य शुरू करा दिया गया. साहेबगंज से मौना चौक जाने वाली सड़क पूरी तरह अतिक्रमित है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस मार्ग में स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण करने वालों से प्रशासन चाह कर भी सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पाया. यहीं नहीं अतिक्रमण हटाने गये प्रशासनिक पदाधिकारियों के खिलाफ गोलबंदी कर अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के कार्य में बाधा भी पहुंचाया.
जिसके संबंध में प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई भी की. इस बार प्रशासन ने बिना सरकारी अतिक्रमण यथा सड़क के बीच लगे ट्रांसफॉर्मर तथा विद्युत के पोल को हटाने के पहले ही एक मीटर चौड़ा डिवाइडर बना दिया. ऐसी स्थिति में अतिक्रमण हटाये बिना डिवाइडर बनाने का कार्य शुरू करने के बाद अतिक्रमणकारियों व आम वाहन चालकों के बीच अभी से तू-तू, मैं-मैं व मारपीट की स्थिति बनने लगी है. यदि प्रशासन ने समय रहते इस पूरे मामले पर ठोस कार्रवाई नहीं की तो निश्चित तौर पर यह डिवाइडर प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित होगा.
जरूरी कदम उठायेंगे
डूडा के सहयोग से यह डिवाइडर बन रहा है. मुझे योजना के बारे में तथा निर्माण स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. स्थल निरीक्षण के बाद ही एक मीटर चौड़े डिवाइडर बनने से होने वाली परेशानी का जायजा लेकर आवश्यक कदम उठायेंगे.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, छपरा नगर पर्षद
डूडा तथा नगर पर्षद के द्वारा बनने वाली इस योजना के संबंध में तकनीकी जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन वे शीघ्र ही इस मामले में विभागीय व तकनीकी पदाधिकारियों से बातचीत कर पूरे मामले में आवश्यक कदम उठायेंगे जिससे यातायात की बेहतर सुविधा बने.
शोभा देवी, मुख्य पार्षद, छपरा नगर पर्षद
नागरिक सुविधा का ख्याल नहीं
डूडा : एवं नगर पर्षद प्रशासन के द्वारा बिना नागरिक सुविधाओं का ख्याल किये पतली सड़क में काफी चौड़ा डिवाइडर बना दिया गया है. इससे व्यानसायी नाराज हैं. जिला पदाधिकारी को पत्र देकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है.
पवन कुमार अग्रवाल, सचिव, पश्चिमोत्तर बिहार, वाणिज्य एवं उद्योग परिषद
साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क पर एक मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाने, वह भी सड़क के बीचो-बीच कुछ माह पूर्व गाड़े गये विद्युत पोल व ट्रांसफॉर्मर को हटाये बिना, निश्चित तौर पर इस मार्ग में जाम की समस्या बनेगी. साथ ही छोट-छोटे वाहनों का भी इस मार्ग में भारी मुश्किल हो जायेगा.
मदन मोहन महेश्वरी, थोक कपड़ा व्यवसायी, साहेबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें