28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पर परिचालन जल्द : तेजस्वी का दिया निर्देश

जगी आस . आरा-छपरा पुल निर्माण का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण , जून 2017 तक कार्य को करें पूरा डोरीगंज (छपरा) : 776 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल निर्माण कार्य के निरीक्षण में बुधवार की दोपहर आरा साइड पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अचानक आने की […]

जगी आस . आरा-छपरा पुल निर्माण का डिप्टी सीएम ने किया निरीक्षण

, जून 2017 तक कार्य को करें पूरा
डोरीगंज (छपरा) : 776 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन आरा-छपरा पुल निर्माण कार्य के निरीक्षण में बुधवार की दोपहर आरा साइड पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अचानक आने की सूचना पर छपरा साइड बेस कैंप कर्मियों की उनके आगमन को ले सारी तैयारियां तब एकाएक फीकी नजर आने लगी, जब आरा साइड का निरीक्षण कर उनकी स्वचालित जहाज छपरा बेस कैंप की ओर बढ़ी. इस ओर आने की सूचना पर पुल निर्माण कंपनी के तमाम इंजीनियर, पदाधिकारी व कर्मी अपने निर्धारित यूनिफार्म में सज-धज कर उनकी अगवानी को ले तिवारी घाट पर पहुंचे.
जहां बेस कैंप से महज एक मीटर की दूरी पर पहुंचते ही एकाएक पानी का स्तर कम होने की वजह से उनका जहाज बीच में ही स्थिर हो गया. जहां से चालक कोशिश के बावजूद भी जहाज आगे नहीं बढ़ पा रहा था, जिसके बाद किसी तरह जहाज को पीछे मोड़ पुनः वापस आरा की ओर बैक हो जाना पड़ा. जिससे निराश छपरा साइड पुल निर्माण कम्पनी के कर्मियों की सारी तैयारियों के अरमान पर पानी फिर गया. बेस कैंप पर गिराये गए टेंट में जहां उनके आगमन को लेकर चहल-पहल के नजारे थे. निरीक्षण के दौरान छपरा साईड पुल निर्माण कम्पनी के डिप्टी मैनेजर बब्लू कुमार सिंह व बेस कैम्प के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
जून 2017 से फरार्टे भर सकती है छोटी गाड़ियां : आरा-छपरा पुल निर्माण का कार्य अब अंतिम दौर में है. पुल निर्माण निगम के कर्मियों के मुताबिक 52 पाया वाले इस पुल के बस चार स्तंभों पर केवल सिंगमेट लॉचिग का काम शेष रह गया है. वही छपरा-पटना मुख्य मार्ग से जुड़े 1 मीटर एप्रोच पथ का भी निर्माण कार्य मे तेजी लायी गयी है. जिसके पूरा होने के बाद पुल के उपर लाईटिंग तथा वेट टेस्टिग की प्रक्रिया पूरा होने के बाद जून 2017 से फरार्टे भर सकती है छोटी गाड़ियां.
जिसके दो माह बाद इस पुल के चालू हो जाने की पूरी संभावना है. वही निगम के अाधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण निर्माण कार्य की रफ्तार काफी प्रभावित हुई. उस दौरान दो पायो के धंस जाने से पुनः उस कार्य को दुबारा ठीक करने में समय नष्ट हुआ. जिसके बाद अब इधर केवल बस चार स्तंभों पर सिगंमेट लॉचिंग का काम शेष रह गया है, जिसके मार्च तक पूरा हो जाने की संभावना है.
डिप्टी सीएम ने कार्य को जल्द पूरा करने का दिया निर्देश : पुल निर्माण कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक डिप्टी सीएम ने हर हाल में जून 2017 तक कार्य पूरा कर लिए जाने का निर्देश दिया है. जिसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि कार्य मे और तेजी लायी जायेगी. जिससे जून तक काम हर हाल मे निपटा लिया जाये. उप मुख्यमंत्री ने पुल के शीघ्र चालू कराये जाने को ले आरा के डीएम को 16 किमी एप्रोच पथ निर्माण के लिए भू अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया. जिसके कारण जून तक पुल के चालू होने में कोई बाधा उत्पन्न न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें