21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिखरी पड़ी थीं लाशें, दिल दहलाने वाला खौफनाक था मंजर : संजय

दिघवारा : इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटना में अपनी पत्नी डॉली को गवां चुके दिघवारा के राईपट्टी निवासी संजय जायसवाल घटना स्थल की स्थिति बयां करते-करते फूट-फूट कर रो पड़े. मोबाइल पर हुए बातचीत में जायसवाल ने बताया कि जैसे ही उनको उनकी पत्नी की मौत का समाचार मिला. वैसे ही वे घटनास्थल की ओर […]

दिघवारा : इंदौर पटना एक्सप्रेस के दुर्घटना में अपनी पत्नी डॉली को गवां चुके दिघवारा के राईपट्टी निवासी संजय जायसवाल घटना स्थल की स्थिति बयां करते-करते फूट-फूट कर रो पड़े. मोबाइल पर हुए बातचीत में जायसवाल ने बताया कि जैसे ही उनको उनकी पत्नी की मौत का समाचार मिला. वैसे ही वे घटनास्थल की ओर रवाना हो गये.

वहां पहुंचने पर चिथड़े उड़े बोगी और क्षत-विक्षत शवों को देखकर होश उड़ गये. दिमाग पर जोर देने के बाद भी कुछ याद नहीं आ रहा था. रोते-रोते मेरा बुरा हाल था. फंसे शवों को निकालते और फिर उसे एंबुलेंस पर लादने का दृश्य असहनीय था. कही किसी के टूटे हाथ व पैर पड़े थे तो कहीं खून ही खून पसरा था. शवों से लिपटकर रोते बिलखते परिजनों की चित्कार ही हर जगह सुनने को मिल रही थी. काफी मशक्कत के बाद पदाधिकारियों की पहल पर पत्नी का शव मिला, जो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करने के बाद सोमवार की सुबह मिल सका. उसने कहा कि रेल दुर्घटना ने उसके परिवार की खुशियां छीन ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें