ट्रेन हादसा. ग्वालियर से बरौनी जाने वाली डाउन ट्रेन का मार्ग बदला गया
Advertisement
जंकशन पर रही अफरा-तफरी
ट्रेन हादसा. ग्वालियर से बरौनी जाने वाली डाउन ट्रेन का मार्ग बदला गया गयाकिया. छपरा (सदर) : इंदौर से पटना आने वाली ट्रेन के कानपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छपरा जंकशन पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा. एक ओर रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन ने ग्वालियर से बरौनी जाने वाली डाउन […]
गयाकिया.
छपरा (सदर) : इंदौर से पटना आने वाली ट्रेन के कानपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छपरा जंकशन पर पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा. एक ओर रेल दुर्घटना के बाद रेल प्रशासन ने ग्वालियर से बरौनी जाने वाली डाउन ट्रेन का मार्ग बदल कर चलाने का काम किया. वहीं रेल दुर्घटना में मृत या घायल यात्रियों के परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. रेलवे द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छपरा जंकशन के स्टेशन अधीक्षक डीके लाल के विभागीय मोबाइल नंबर 9771443941 हेल्प लाइन में शामिल किया गया है. जिस नंबर पर मोबाइल फोन कर पीड़ित यात्रियों के परिजनों आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है.
छपरा जंकशन के स्टेशन अधीक्षक डीके लाल ने बताया कि विभाग की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है, परंतु दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन दूसरे रेलखंड की थी. फलत: छपरा जंकशन पर पूरे दिन रेल कर्मियों एवं रेल यात्रियों में सामान्य चर्चाएं रही. वहीं दुर्घटना की खबर मिलने के बाद रेलवे के स्थानीय पदाधिकारी व कर्मचारी सुबह से ही सतर्क रहे. उन्हें इस बात का अंदेशा था कि दुर्घटना के बाद कभी भी रेल मंत्रालय एवं जोनल स्तर से दुर्घटना के बाद प्रतिकूल परिस्थतियों का सामना करने के लिए आवश्यक तैयारियों के साथ मुस्तैद रहना पर सकता है.
घटना की खबर फैलने के बाद पूरे दिन जंकशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों में दुर्घटना और ट्रेनों के स्थिति जानने के लिए बेचैनी दिखी.
हालांकि रेल दुर्घटना स्तर छपरा जंकशन से एक हजार से ज्यादा किलोमीटर दूर होने की वजह से रेल प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दुर्घटना के बाद उत्पन्न समस्या से निबटने के लिए आसपास के रेलखंडों में स्थित संसाधन का ही सदुपयोग किया गया.
हेल्प लाइन नंबर से घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते देखे गये आमजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement