दाउदपुर(मांझी) : मांझी प्रखंड क्षेत्र के शीतलपुर कंडवा गांव में तीन दिन पूर्व हुई अगलगी की भीषण घटना में पीड़ित पांच परिवारों को विधायक विजय शंकर दूबे ने आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान की. सभी पीड़ित परिवारों को फिलहाल दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी. बाकी 38 सौ रुपये बाद में उनके खाते में जमा कर दी जायेगी. उस वक्त एक अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब लोगो ने एक-एक हजार के पुराने नोट लेने से इनकार कर दिया.
उसके बाद विधायक के कहने पर नाजिर ने दो हजार के एक-एक नये नोट लाकर पीड़ितों को दिया. वही शेष राशि खाते में जमा करा देने का आश्वासन दिया. वहीं सूची में शामिल दो परिवार को अविलंब इंदिरा आवास दिलाने और तीन परिवारों का नाम सूची में जोड़वा कर आवास की सुविधा दिलाने की बात की. लोगों ने बताया कि इस गांव में कई माह से विद्युत विभाग ने पोल,तार व ट्रांसफॉर्मर लगाकर छोड़ दिया गया है. इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि विभागीय पदाधिकारियों से बात कर एक सप्ताह के अंदर विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जायेगी. बता दें कि मुखिया पुष्पा देवी की ओर से पीड़ित परिवार को भोजन व वस्त्र व तत्काल रहने की व्यवस्था की गयी है.