स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 14 दिसंबर से
Advertisement
12 दिनों के अंदर तीन थाना क्षेत्रों में एक भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 14 दिसंबर से छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम इयर की लंबित (2014-15) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. प्रथम इयर की परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी. जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने सिंह ने बताया कि परीक्षा का विषयवार […]
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम इयर की लंबित (2014-15) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. प्रथम इयर की परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी. जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार ने सिंह ने बताया कि परीक्षा का विषयवार शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा.
विश्वविद्यालय के कुलपति ने लंबित कोर्स पूरा कराने के लिए निर्देश जारी किया था. कुलपति के आदेश को देखते हुए 14 दिसंबर से स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा शुरू करने के लिए आदेश जारी किया गया. विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय को एग्जाम संबंधी सूचना जारी कर दी है. सोमवार से कॉलेज में सूचना पट्ट पर परीक्षा संबंधी जानकारी जारी करने के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है.
इधर, परीक्षा की तिथि जारी होते ही महाविद्यालयों में एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कमला राय महाविद्यालय, महेंद्र महिला कॉलेज तथा गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ को गोपालगंज जिले का परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा. परीक्षार्थियों को एग्जाम से एक सप्ताह पहले प्रवेशपत्र मिलेगा. विवि ने परीक्षा संबंधी जानकारी वेबसाइट पर भी जारी करने का आदेश महाविद्यालयों को दिया है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
स्नातक प्रथम इयर की परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी. परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जायेगी. अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. एग्जाम से एक सप्ताह पहले प्रवेशपत्र मिलेगा.
डॉ विजय कुमार, प्राचार्य, बीपीएस कॉलेज, भोरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement