28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क

नोटंबदी का असर . लोगों ने लगाया आरोप, बैंक नहीं दे रहे पैसे रसूलपुर (सारण) : नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार फुट पड़ा और शनिवार को बैंक खुलते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष रसूलपुर चैनपुर पथ को जाम कर […]

नोटंबदी का असर . लोगों ने लगाया आरोप, बैंक नहीं दे रहे पैसे

रसूलपुर (सारण) : नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार फुट पड़ा और शनिवार को बैंक खुलते ही सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष रसूलपुर चैनपुर पथ को जाम कर दिया. जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गयी और यातायात घंटों बाधित रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष संजय कुमार की पहल पर जाम हटाया गया तब जाकर यातायात बहाल हो पाया.
उपेंद्र सिंह, विकास सिंह, अंबिका राम ,यशवंत सिंह, गीता देवी, चंदन, किशोर साह समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं का आरोप था कि बैंक प्रबंधन द्वारा अपने खास लोगों को रकम का भुगतान कर रहा है. जबकि आम लोगों को रूपये नहीं होने का बहाना बनाया जाता है. सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के बावजूद उपभोक्ताओं को महज दो हजार रुपये का हीं भुगतान कराया जाता है और आज रूपये नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है.
सता रही शादी की चिंता : असहनी गांव निवासी उपभोक्ता देवकुमार साह की बहन की शादी इसी माह 30 नवंबर को तय है. एक लाख रुपये उठाव करने को लेकर उसे एक सप्ताह से बैंक के लंबी कतार में खड़ा होने के बाद बैंक द्वारा महज दो हजार रुपये ही भुगतान कराया जाता है ऐसे में देवकुमार साह को बहन की शादी की चिंता सताने लगी है. वहीं बैंक ऑफ इंडिया रसूलपुर के शाखा प्रबंधक अनुभूति भूषण ने बताया कि कैश खत्म होने से समस्या उत्पन्न हुई है. सभी उपभोक्ताओं का ख्याल कर दो हजार रूपये का भुगतान कराया जा रहा है. फिलवक्त कैश नहीं है. हमारे शाखा को चार से पांच लाख रुपये ही प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है. आरबीआइ तथा वरीय पदाधिकारियों से अधिक मात्रा में कैश की मांग किया गया है.
जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें