सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में रेलवे की ओर से लगाये गये रेल ग्राम प्रदर्शनी में मेलार्थियों को रेल से जुड़ी आवश्यक बातों की जानकारी दी जा रही है. रेलवे के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों का स्टॉल भी लगाया गया है. रेल ग्राम प्रदर्शनी में राजभाषा, चिकित्सा, बहुआयामी निर्माण परियोजना, आइआरसीटीसी, संकेत एवं दूरसंचार, संरक्षा एवं सुरक्षा विभाग के साथ साथ अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये हैं. सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने गतिविधियों कार्यकलापों के साथ-साथ मेलार्थियों को रेल यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के संबंध में भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा भी स्टॉल रेल ग्राम प्रदर्शनी में लगाये गये हैं. रेल ग्राम प्रदर्शनी में मेलार्थियों से वैध रेल टिकट खरीद कर यात्रा करने के साथ-साथ रेल परिसर को साफ सुथरा रखने, नशाखुरानी गिरोह से बचने तथा मानव रहित समपार फाटक पर सावधानी से पार करने की सलाह दी जा रही है. लोगों को इस बात की जानकारी भी दी जा रही है कि मानव रहित समपार फाटक पार करने से पहले रुके दोनों तरफ देखे जब आश्वस्त हो ले कि कोई ट्रेन नहीं आ रही है, तब समपार फाटक को पार करने का काम करें. मेले में मेलार्थियों को मेला में रेल यात्रा का आनंद हो. इसको ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रेल ग्राम प्रदर्शनी में ट्वाय ट्रेन की व्यवस्था किया है. मेलार्थी टिकट लेकर ट्वाय ट्रेन की यात्रा रेल ग्राम प्रदर्शनी में कर सकते हैं. रेल ग्राम प्रदर्शनी में मेलार्थियों को स्वादिष्ट जायके के लिए अन्नपूर्णा होटल की व्यवस्था की गयी है. जो सभी तरह के व्यंजनों को उपलब्ध कराने का काम करता है.