नोटबंदी का असर. छह दिन बाद बैंकों में भीड़ यथावत
Advertisement
नोट बदलने को संघर्ष जारी
नोटबंदी का असर. छह दिन बाद बैंकों में भीड़ यथावत दो हजार के नोट का नहीं मिल रहा खुदरा छपरा : नोटबंदी का असर सोमवार को भी प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला. शहर से लेकर गांव तक प्रायः सभी बैंको में लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि केंद्र सरकार ने लोगों की समस्या […]
दो हजार के नोट का नहीं मिल रहा खुदरा
छपरा : नोटबंदी का असर सोमवार को भी प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिला. शहर से लेकर गांव तक प्रायः सभी बैंको में लोगों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि केंद्र सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए एक दिन में एटीएम से 2000 की निकासी को बढ़ाकर 2500 कर दिया है. वहीं अब 4000 की जगह 4500 के नोट बदले जाएंगे. इस सब के बावजूद बैंक तथा डाकघरों के बाहर लम्बी-लम्बी कतारों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है.
सड़कों पर लग रहा जाम : नोट बंदी के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं बैंकों के सामने लग रही लंबी-लंबी कतारें सड़क जाम का भी प्रमुख कारण बन रही हैं. छपरा के अधिकतर बैंकों में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण रोज हजारों की संख्या में लोग अपने-अपने मोटरसाइकिल को सड़क पर ही पार्क करने को मजबूर हैं. वहीं एटीएम से पैसा निकलने के लिए भी सड़कों पर लंबी लाइन लग रही है. जिस कारण सुबह से लेकर शाम तक शहर पूरी तरह जाम रह रहा है.
सुरक्षाकर्मी दिनभर रहे हलकान : चूंकि कैश एक्सचेंज तथा एटीएम से पैसा निकालने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से भी कई जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं बैंको में भी सुरक्षाकर्मी पूरी चौकसी बरत रहे हैं.
कई बार लोगों की भीड़ बेकाबू हो जा रही है. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मी तथा बैंक के सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
दो हजार के नये नोट का भी नहीं हो रहा चेंज : बाजार में इन दिनों खुदरा पैसे का भारी आभाव है. ऐसे में जिन लोगों को बैंक से दो हजार का नया नोट मिल रहा है उन्हें भी बाजारों से खरीदारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बैंक में भी अधिकतर लोग दो हजार के नये नोट लेने से कतरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि दो हजार का नोट का बाजार में खुल्ला नहीं मिल रहा है.
जो लोग दुकान से दो हजार या उससे ज्यादा की खरीददारी कर रहे हैं. वैसे लोगों को ही अभी इस नोट का फायदा मिल पा रहा है.
मेन ब्रांच में रुपये के लिए संघर्ष करते महिला व पुरुष,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement