छपरा (सारण) : बालू का अवैध खनन और ढुलाई करने वालों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक स्तर पर बुधवार की रात अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने आठ ट्रकों को जब्त किया जिस पर बालू लदा था. बालू लदे पकड़े गये ट्रकों के चालकों ने कोई कागजात पेश नहीं किया. बालू का चालान और अन्य वांछित कागजात के बिना ढुलाई करने वाले ट्रकों और उसके मालिक, चालक तथा बालू मालिक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, पुअनि शंभूनाथ सिंह समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे. बालू वाहक ट्रकों के खिलाफ पुलिस की मुहिम से हड़कंप मच गया. डोरीगंज से बालू लेकर आनेवाले ट्रक चालक जहां तहां ट्रक खड़ा कर फरार हो गये.
एएसपी श्री कुमार ने बताया कि ट्रक चालकों, मालिकों और ट्रकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिसमें अवैध खनन, अवैध ढुलाई, क्षमता से अधिक ढुलाई, राजस्व की चोरी, सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि सभी थाने की पुलिस को बालू वाहक ट्रकों और अन्य वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.