डोरीगंज (छपरा) : पांच सौ और एक हजार रुपये बंद करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार रात की घोषणा और अगले दिन बैंकों की बंदी से परेशान लोग गुरुवार की सुबह होते ही रूपये एक्सचेंज कराने को ले पहले तो पेट्रोल पम्पो की ओर रूख किया. जहां कई पेट्रोल पम्पो पर सन्नाटा देख लोग पुनः बैंकों की ओर लौटे. जहां विभिन्न बैको के मुख्य द्वार पर सुबह सात बजे से ही अपने-अपने रूपये एक्सचेंज कराने को ले लोगो की भारी भीड़ जमा थी.
बैक का दरवाज खुलते ही लोग पहले आओ पहले पाओ की जल्दबाजी मे एक दूसरे को धकियाते हुए अन्दर दाखिल होने को ले टूट पड़े. किन्तु लंबी प्रतीक्षा के बाद धक्कामुक्की कर जैसे तैसे काउण्टर पहुंचे. जब कुछ लोगो को नोटो के एक्सचेंज मे जारी दिशा निर्देशो के तहत जब बैको की ओर से उन्हे यह बताया गया
कि पहले फार्म भरे और फिर अपना पहचान पत्र वेरिफाई कराये तथा उसके बाद एक्सचेंज के लिए लाईन मे काउण्टर पर खड़े हो कि बात सुनते ही नोट एक्सचेंज कराने की उनकी कठिन मेहनत पर पानी फिर गया. उधर जेपीयू कैम्पस स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया तथा शहर के गांधी चौक स्थित केनरा बैक, देना बैंक आदि बैको समेत ग्रामीण इलाको के बैको मे भी लोगो की भारी भीड़ जुटी रही.