28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती में नट गिरोह का हाथ होने की आशंका

छपरा(सारण) : गड़खा थाने के हसनपुरा गांव में किराना व्यवसायी के घर सोमवार की रात डकैती की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और रात में ही तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. इस घटना में नट गिरोह के अपराधियों के शामिल होने की आशंका है. घटना […]

छपरा(सारण) : गड़खा थाने के हसनपुरा गांव में किराना व्यवसायी के घर सोमवार की रात डकैती की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और रात में ही तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली. इस घटना में नट गिरोह के अपराधियों के शामिल होने की आशंका है.

घटना को अंजाम देने के तरीके से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. पुलिस का भी कहना है कि डकैती की घटना में नट गिरोह के हाथ होने की बात सामने आयी है. इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है और पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी कर रही है. इस घटना से पुलिस भी सकते में है.

ठंड का मौसम शुरू होते ही नट गिरोह के अपराधियों ने अपनी कारगुजारी शुरू कर दी है. जिला पुलिस प्रशासन की सख्ती का परिणाम ही माना जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद तीन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया है. हालांकि लूटे गये सामान की बरामदगी अबतक नहीं हो सकी है.

डकैतों ने पहले किया था दरवाजा खुलवाने का प्रयास : डकैतों ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन दरवाजा नहीं खोला तो छत के सहारे प्रवेश किया. इसके बाद डकैत छत के सहारे घर में प्रवेश कर गये और लूटपाट की. हालांकि गोलीबारी और शोरगुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों को जुटते देख डकैत फरार हो गये.
रात में ही सभी थानों को किया एलर्ट : सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसआइ राजीव नंदन सिन्हा सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंच गये और डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. रात में ही आसपास के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गयी.
पूरी रात चली छापेमारी में पुलिस ने कई संदिग्ध डकैतों को गिरफ्त में ले लिया.
पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. लूटे गये सामान के भी बरामद होने की सूचना है. अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें