दरियापुर : परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग के पुरुई गांव के समीप ऑटो में पीछे से अनियंत्रित ट्रक द्वारा धक्का मारने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सितलपुर से परसा जा रही ऑटो में सवार सुंदरपुर गांव निवासी अशोक राय के 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार परसा जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिससे अन्य सवार को मामूली चोट लगी. परन्तु, रंजन कुमार ऑटो से सड़क पर जा गिरे जिस कारण लहूलुहान हो गये.
जिसे स्थानीय लोगो ने पीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक इम्तियाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. दो भाइयों में छोटा था रंजन. घटना की सूचना मिलने पर मां सीमा देवी रोते-रोते हाल बेहाल था.