28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, परेशानी

विरोध. अस्पतालों में एंबुलेंस दिन भर रहे खड़े खड़े छपरा (सारण) : सरकारी एंबुलेंस कॉल 102 के चालक और इएमटी गुरूवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस वजह से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने को विवश होना पड़ा. हड़ताल का व्यापक असर पड़ा. 11 सूत्री […]

विरोध. अस्पतालों में एंबुलेंस दिन भर रहे खड़े खड़े

छपरा (सारण) : सरकारी एंबुलेंस कॉल 102 के चालक और इएमटी गुरूवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस वजह से मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेने को विवश होना पड़ा. हड़ताल का व्यापक असर पड़ा. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के आह‍्वान समर्थन में बिहार राज्य 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के आहवान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो गया.
प्रखंडों से लेकर जिला मुख्यालय तक दिन भर सभी सरकारी अस्पतालों में एम्बुलेंस दिन भर खड़े रहे. जिले के हड़ताली एंबुलेंस के कर्मचारी पटना में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गुरुवार की सुबह प्रस्थान कर गये. जिले में करीब 30 एंबुलेंस कॉल 102 के अधीन कार्यरत है. इसके अलावा शव वाहन और अन्य सेवाओं पर हड़ताल के कारण प्रतिकूल असर पड़ा है.
एंबुलेंस चालकों और इएमटी के हड़ताल के कारण ग्रामीण इलाकों के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रसव पीड़ित महिलाओं को घर से अस्पताल ले जाने और प्रसव के उपरांत अस्पताल से घर ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ा. इस वजह से उन्हें आर्थिक बोझ उठाना पड़ा.
जननी बाल सुरक्षा जय प्रभा आरोग्य रथ को कॉल 102 एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित किया जाता है. यह प्रसव पीड़ित महिलाओं को घर से अस्पताल पहुंचने और प्रसव के उपरांत अस्पताल से जच्चा-बच्चा को घर पहुंचाने की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराया जाता है. अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस.
क्या कहते हैं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
राज्य संघ के आह्वान पर हड़ताल शुरू किया गया है. मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. सभी एंबुलेंस कर्मी एकजुट हैं .
मोबस्सीर हुसैन, जिलाध्यक्ष, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ, सारण
क्या हैं मांगे
एंबुलेंस कर्मचारियों की कार्य अवधि 8 घंटा निर्धारित करने
विभाग के अधिकारी की ओर से परिचय पत्र निर्गत करने
एंबुलेंस का संचालन रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कराने
पूर्व में संचालन करने वाली कंपनी के यहां कर्मचारियों के बकाये राशि का भुगतान विभाग सुनिश्चित करें
एंबुलेंस कर्मचारियों का वेतन कार्य अनुभव और योग्यता के आधार पर निर्धारित करें
एंबुलेंस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश निर्धारित करें
बंद पड़े एंबुलेंस को चालू किया जाय और उस पर कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करें
पहले से कार्यरत सभी कर्मचारियों को कार्य पर लगाया जाय
सरकार और संघ के बीच हुए समझौते को लागू करने
प्रत्येक एंबुलेंस पर दो चालक और दो टेक्नीशियन और दो प्रखंडों पर एक रिलीवर रखा जाय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें