17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखा योजना का प्रभार डीपीओ अजीत सिंह को

छपरा (सदर) : शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन के निर्देश के आलोक में डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने बिना सूचना के मनमाने ढंग से गायब लेखा एवं योजना के डीपीओ कौशल किशोर के विरूद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभाग को भेज दिया है. डीइओ के अनुसार लेखा योजना का प्रभार आरएमएसए के डीपीओ अजीत सिंह […]

छपरा (सदर) : शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन के निर्देश के आलोक में डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव ने बिना सूचना के मनमाने ढंग से गायब लेखा एवं योजना के डीपीओ कौशल किशोर के विरूद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभाग को भेज दिया है. डीइओ के अनुसार लेखा योजना का प्रभार आरएमएसए के डीपीओ अजीत सिंह को दे दिया गया है. पूर्व में लेखा योजना का प्रभार लेने के लिए डीपीओ एमडीएम अवधेश बिहारी तथा पीओ राजेंद्र सिंह को निर्देश दिया गया था परंतु,

डीपीओ अवधेश बिहारी ने लेखा योजना का प्रभार संभालने में असमर्थता जतायी थी. कमोवेश यही स्थिति कानूनी पेचिदगियों को लेकर पीओ राजेंद्र सिंह ने भी जतायी थी. डीइओ चंद्रकिशोर प्रसाद यादव को 31 अक्तूबर को अवकाश ग्रहण करना है. उधर डीइओ का कहना है कि जिले में महज दो डीपीओ है. ऐसी स्थिति में अवधेश बिहारी ने जब एमडीएम के अलावें अन्य दायित्वों को निभाने में असमर्थता जता दी है तथा उन्हें 30 नवंबर को ही अवकाश ग्रहण करना है

ऐसी स्थिति में डीएम के मौखिक आदेश के आलोक में एक मात्र डीपीओ अजीत सिंह को ही डीइओ का प्रभार दिया जा सकता है. मालूम हो कि डीइओ के अवकाश ग्रहण करने के बाद तत्काल नये डीइओ की पदस्थापना की संभावना नजर नहीं आ रही है. वैसी स्थिति में डीपीओ अजीत सिंह के प्रभार देने के संबंध में डीइओ के द्वारा विधिवत फाइल भी बढ़ाये जाने की चर्चाएं है. हालांकि डीइओ ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है.

शिक्षा विभाग ने दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें