27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित अभिभावकों का विद्यालय में प्रदर्शन

बनियापुर : मिड डे मिल में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं विद्यालय के छात्रों के साथ एचएम की ओर से दोहरा व्यवहार करने से आक्रोशित अभिभावको ने विद्यालय पहुंच एचएम सहित शिक्षकों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए हो हंगामा किया. मामला प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुर का है. आक्रोशित ग्रामिणो के हो हंगामा से […]

बनियापुर : मिड डे मिल में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं विद्यालय के छात्रों के साथ एचएम की ओर से दोहरा व्यवहार करने से आक्रोशित अभिभावको ने विद्यालय पहुंच एचएम सहित शिक्षकों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए हो हंगामा किया. मामला प्राथमिक विद्यालय आनन्दपुर का है.

आक्रोशित ग्रामिणो के हो हंगामा से विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम रहा एवं विद्यालय में चल रहा छात्रो का मुल्यांकन परीक्षा भी थोड़ी देर के लिए बाधित रहा. मगर आक्रोशित ग्रामीणों को जैसे ही विद्यालय में परीक्षा चलने की जानकारी मिली वे अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर वापस लौट गये. मगर जाते-जाते अल्टीमेटम दे गये कि परीक्षा समाप्ती के तुरंत बाद विद्यालय में तालाबंदी कर एचएम के तबादला तक आंदोलन चलाया जायेगा.

जिसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को दी गयी. आक्रोशित अभिभावक उमरावती देवी,दुर्गावती देवी,रीना देवी,सोनाली देवी,जमादार महतो,दशरथ महतो,पवन महतो सहित दर्जनों अभिभावकों का आरोप था कि दलित समुदाय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय से वापस कर उनकी फर्जी उपस्थिति बना योजनाओं की राशि की बंदरबाट कर ली जाती है.

विद्यालय में मिड डे मिल नहीं बनता है, शिक्षकों द्वारा छात्रों से अर्मायदित शब्दों का प्रयोग करने एवं ग्रामीणों द्वारा समस्याओं की बाबत शिकायत करने पर एचएम द्वारा झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी जाती है सहित कई अन्य तरह के आरोप लगा रहे थे. इस संबंध में जब एचएम प्रमोद कुमार से बात की गयी तो उन्होने मामले को स्थानीय राजनीति से प्रेरित बताते हुए ग्रामिणो द्वारा लगाये जा रहे आरोप को गलत एवं बेबुनियाद बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें