सफलता. ट्रक लूट का प्रयास विफल, पुलिस वाहन देख चालक ने किया हल्ला
Advertisement
पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा
सफलता. ट्रक लूट का प्रयास विफल, पुलिस वाहन देख चालक ने किया हल्ला हाजीपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे ट्रक को बस स्टैंड के पास सोमवार की रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया, जिसे पुलिस की तत्परता से विफल कर दिया गया और तीन अपराधी पकड़ लिये गये. छपरा (सारण) : शहर […]
हाजीपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे ट्रक को बस स्टैंड के पास सोमवार की रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया, जिसे पुलिस की तत्परता से विफल कर दिया गया और तीन अपराधी पकड़ लिये गये.
छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना पुलिस की तत्परता से ट्रक लूट का प्रयास सोमवार की रात विफल कर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने नगर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि हाजीपुर से सीवान की तरफ जा रहे एक ट्रक को चार अपराधियों ने टेंपो से ओवर टेक कर रोक लिया और उस पर दो अपराधी चढ़ गये और हथियार का भय दिखा कर ट्रक को लेकर पश्चिम दिशा में जाने लगे. इसी बीच कुछ दूर आगे बढ़ने पर भगवान बाजार थाने के पुलिस वाहन को देख कर चालक ने ट्रक रोक दिया और बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए पुलिस की तरफ बढ़ा.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ट्रक में सवार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक की निशानदेही पर टेंपो चालक को भी पकड़ा गया, जबकि टेंपो में सवार अपराधी भागने में कामयाब हो गये. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, पुअनि रमेश कुमार महतो, पुअनि मुनिलाल सिंह, चंद्रमा पांडेय और पुलिस बल के जवान शामिल थे. ट्रक लूट कांड को विफल करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि ट्रक चालक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोलक मंदर थाना क्षेत्र के ग्वालियर सिटी सेंट्रल मुहल्ले का निवासी सुनील कुमार है. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, चाकू, एक टेंपो जब्त किया है. चालक के बयान पर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डोरीगंज हत्या की हो रही जांच : पकड़े गये अपराधियों के डोरीगंज में हुई हत्या में संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना विकास पांडेय है, जो पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है और वह चार्जशीटेड है. सीवान जिले के दरौंदा थाने में कांड संख्या 45/16 और रसूलपुर थाना कांड संख्या 17/16 दर्ज है. इन अपराधियों के डोरीगंज में ट्रक लूट का विरोध करने वाले युवक की हत्या में संलिप्त होने की आशंका है. इस बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है.
विकास पांडेय है गिरोह का मुख्य सरगना लूटकांड में पहले भी जा चुका है जेल
ट्रक को चार अपराधियों ने टेंपो से ओवर टेक कर रोका
अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, चाकू, एक टेंपो जब्त
हाजीपुर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहा था ट्रक
इनकी हुई गिरफ्तारी
विकास पांडेय पिता अशोक पांडेय गांव-मणि छपरा थाना-एकमा, जिला-सारण
अमरजीत सिंह पिता-योगेंद्र सिंह मुहल्ला-नेहरू चौक नगर थाना-छपरा जिला-सारण
विवेक कुमार पिता-विनय प्रसाद मुहल्ला-मौना हुस्से छपरा, थाना नगर छपरा, जिला-सारण
तीनों को भेजा जेल छापेमारी जारी
तीनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस को चकमा देकर भागे अपराधी की पहचान पुलिस ने कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के मोबाइल का काल डिटेल्स निकाल कर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement