छपरा : वर्ष 2002 में मंडलकारा में कैदियों व पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ मामले में अभियोजन की ओर से तीन महिला साक्षियों को साक्ष्य हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में चल रहे जेल कांड के सत्रवाद संख्या 396/03 में अपर लोक अभियोजक दयानंद राय ने साक्ष्य के लिए तीन महिलाओं सुमन देवी,
नीलम देवी और चंद्रावती देवी जो घटना के वक्त अलग-अलग मामले में मंडलकारा में बंदी थी को कोर्ट में प्रस्तुत किया. साक्ष्य के दौरान तीनों महिला साक्षी पक्ष द्रोही हो गयी उन्हें पक्ष द्रोही घोषित कर दिया गया. साक्षियों का परीक्षण एपीपी राय ने किया तो वहीं प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया.