कहा, लोग लगा रहे अनावश्यक आरोप
Advertisement
छात्रों ने विद्यालय में की तालाबंदी एचएम ने आरोपों से किया इनकार
कहा, लोग लगा रहे अनावश्यक आरोप मढ़ौरा : लेरूआ अवारी मे बीएमसी मखतब स्कूल के आक्रोशित छात्र और अभिभावक ने शिक्षिका के दुर्व्यवहार से आजीज आकर विद्यालय गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. शनिवार को विद्यालय खुलने से पहले से ही छात्र और अभिभावक विद्यालय के गेट में ताला मार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र […]
मढ़ौरा : लेरूआ अवारी मे बीएमसी मखतब स्कूल के आक्रोशित छात्र और अभिभावक ने शिक्षिका के दुर्व्यवहार से आजीज आकर विद्यालय गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. शनिवार को विद्यालय खुलने से पहले से ही छात्र और अभिभावक विद्यालय के गेट में ताला मार प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र और अभिभावक प्रदर्शन के साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापिका शमीमा खातून के विरुद्ध स्थानांतरण के लिये नारा भी लागा रहे थे. उन लोगों की मांग थी कि जब तक शिक्षिका की स्थानांतरण अन्यत्र नहीं होगा, तब तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगा. अभिभावकों ने ये भी आरोप लगाया कि जब से ये प्रभारी बनी है,
तब से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब हुआ है. इस बात की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अम्बिका मांझी और विद्यालय समन्वयक रहिमुद्दीन ने पहुंचकर मामले को लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया. ग्रामीणों की स्थानांतरण की मांग को लेकर दोनो बीईओ ललन महतो से बात की और मामले की जानकारी दी. इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शमिमा खातून ने प्रेस प्रतिनिधियों से अपनी पक्ष रखते हुए कहा कि विद्यालय में छात्रों के शैक्षणिक माहौल ठीक करने के उद्देश्य से छात्रों को अनुशासन मे रहने की नसीहत देने की वजह से लोग अनावश्यक आरोप लागा रहे है.
जब से मैं प्रभारी हूं तब से छात्रों को अनुशासन के साथ ही विद्यालय मे स्वच्छता के लिये भी समय -समय पर निर्देशित करती हूं, जो छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी अच्छा नहीं लगता है. इस मामले मे बीईओ ललन महतो ने बताया कि विद्यालय प्रभारी पंचायत शिक्षिका है. इन पर विद्यालय समिति के सुझाव पर स्थानीय मुखिया चाहे तो, पंचायत के अन्य विद्यालय मे स्थानांतरण कर सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement