परसा. शहीद दिवस के अवसर पर प्रखंड के बारवे परसौना स्थित आरबी उच्च विद्यालय में हजारीबाग के बीएसएफ के आइजी पीसी शर्मा के निर्देश पर सैनिको की ओर से शहीद दिवस मनाया गया. शहीद थाना क्षेत्र के लतरहिया गांव निवासी स्व रामविलास शर्मा का पुत्र आरक्षक लक्ष्मीकान्त शर्मा गत 12 जनवरी 2002 में जम्मू कश्मीर के बसंतगढ़ में आतंकी हमले में शहीद हो गया था.
शहीद के तैल चित्र पर सैनिकों और परिजनों ने पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य रंभा कुमारी ने शहीद के नाम पर कम्प्यूटर कक्ष को नामांकित करने आगामी से वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित करने और विद्यालय में शहीद का स्मारक बनाने का निर्णय लिया गया. वही शहीद के भाई रविकांत ने भाई की शहादत दिवस पर देश के लिए कुछ कर गुजरे की बातें कही. इस मौके पर हजारीबाग के सीमा सुरक्षा बल के एएसआई धर्मपाल सिंह, शम्भू नाथ सिंह और आरक्षक संदीप कुमार शर्मा, संजय राय, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा साह, बिजयेंद्र प्रसाद, करुणा कुमारी, सविता कुमारी, तुलसी साव, दिलीप कुमार, कृष्ण मोहन कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे. मालूम हो की शहीद शर्मा ने उच्च विद्यालय की शिक्षा आरबी उच्च विद्यालय परसौना बारवे से ग्रहण कर सैनिक में देश की सेवा के लिए 19 अप्रैल 1993 में योगदान किया था.