डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप एक टेंपो व पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में टेम्पो सवार चार यात्री जख्मी हो गये. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना गुरुवार की सुबह 8 बजे की है. जिस दौरान टेंपो के परखच्चे उड़ गये. वहीं इस घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गये. जिसके कारण उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन करीब घंटे भर पूर्ण रूप से बाधित रहा.
प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों के अनुसार डोरीगंज के ख्वासपुर गांव निवासी व सब्जी व्यवसायी कन्हैया लाल साह तथा प्रभु तुरहा समेत कुल चार लोग टेंपो पर सवार हो दिघवारा मंडी से सब्जी लाने जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से छपरा की ओर रंग पेंट व चूना लदी तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन व टेंपों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिस घटना में टेंपो के परखच्चे उड़ गये और टेम्पो सवार चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी चारों यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं टक्कर के बाद गाड़ी छोड़ दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शशि कुमार सिंह व एएसआइ नवल किशोर राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को जब्त कर मुख्य सड़क से हटवाया तब जाकर पुनः यातायात बहाल हुआ. इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनो के हटाये जाने में हुए विलंब के कारण लगभग घंटे भर आवागमन भी बाधित रहा.