27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे 13 ट्रक जब्त, पांच गिरफ्तार

छपरा/डोरीगंज : जिले के कई स्थानों पर मंगलवार की रात बालू के अवैध खनन और ढुलाई करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. डोरीगंज के विभिन्न घाटों से चोरी-छिपे बालू का उठाव व परिवहन के दौरान मंगलवार की रात 11 बजे सदर सीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान बालू लदे 13 […]

छपरा/डोरीगंज : जिले के कई स्थानों पर मंगलवार की रात बालू के अवैध खनन और ढुलाई करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. डोरीगंज के विभिन्न घाटों से चोरी-छिपे बालू का उठाव व परिवहन के दौरान मंगलवार की रात 11 बजे सदर सीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान बालू लदे 13 ट्रक और पांच चालक पकड़े गये. इनमें चार ट्रक यूनिवर्सिटी बाइपास रोड से पकड़े गये. ट्रकों को मुफस्सिल थाने को सुपुर्द कर सीओ ने उनके मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर सीओ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कुछ ट्रकों के चालक अंधेरे का फायदा उठा गाड़ी छोड़ भाग निकले.

चार ट्रकों के चालक पकड़े गये, जिनमें मुजफ्फरपुर के गोपीनाथपुर निवासी शंभु राय, बलवन टोले के उमेश राय, हरदिया बसंतपुर सीवान के सुनील कुमार और मढ़ौरा के पवन कुमार चौधरी शामिल हैं. इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. माफिया पायलेटिंग कर ट्रकों को कराते हैं पास बालू लदे वाहनों को पार कराने के लिए दो पहिये व चार पहिये वाहनों पर सवार बालू माफिया रात भर पायलेटिंग करते हैं. इसका नजारा सदर सीओ की छापेमारी के दौरान देखने को मिला.

उन्होंने बताया कि कार व मोटरसाइकिल पर सवार बालू माफिया जगह-जगह गाड़ियों की पायलेटिंग करते हुए पाये गये. उन्होंने सुरक्षा बलों की कमी पर असंतोष जताया.

अवैध बालू खनन
के िखलाफ अिभयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें