Advertisement
गैस उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क, प्रदर्शन
रसूलपुर (एकमा) : भारत गैस एजेंसी रसूलपुर के कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार फुट पड़ा और शुक्रवार को दर्जनों उपभोक्ता सड़क पर उतर आये और रसूलपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर कतारबद्ध गैस सिलिंडर रख छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित […]
रसूलपुर (एकमा) : भारत गैस एजेंसी रसूलपुर के कर्मियों की मनमानी से उपभोक्ताओं का गुस्सा आखिरकार फुट पड़ा और शुक्रवार को दर्जनों उपभोक्ता सड़क पर उतर आये और रसूलपुर चौक स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर कतारबद्ध गैस सिलिंडर रख छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.
जिससे यातायात लगभग एक घंटे तक बाधित रहा. अंत में एजेंसी प्रबंधक विकास कुमार सिंह के आश्वासन पर उपभोक्ता शांत हुए. तब जाकर यातायात बहाल हो पाया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि एजेंसी कर्मियों के गैस नहीं आने का बहाना बनाकर बार-बार दौड़ाया जाता है और बैरंग वापस होना पड़ता है. होम डिलिवरी के नाम पर परची पर अंकित राशि से 80 से 100 रुपये तक अतिरिक्त राशि की अवैध वसूली की जाती है.
जबकि परची पर अंकित राशि पर ही होम डिलिवरी करने का प्रावधान है. वहीं गैस गोदाम पर जाकर गैस की डिलीवरी लेने पर परची पर अंकित राशि से 16 रुपये कम पर ही डिलिवरी करने का कंपनी का प्रावधान है. परंतु एजेंसी कर्मियों ने ऐसा कुछ नहीं किया जाता. एक-एक महीने तक गैस की आपूर्ति नहीं होने का बहाना बनाया जाता है. इस संबंध में एजेंसी संचालक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि गैस की आपूर्ति में कमी के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement