थावे : पैठानपट्टी में छात्र आर्यन की हत्या का राज गांव के कुएं में दफन है. कुएं में छात्र का शव कैसे आया? हत्या के पीछे आखिर किसका हाथ है? परिजनों से किसकी दुश्मनी थी कि उसके इकलौते बेटे को मार कर कुएं में फेंका गया? पुलिस पर लोगों की नजर टिकी है कि शायद पुलिस इन सवालों का जवाब खोज कर घटना के पीछे के राज को उजागर कर सके. पुलिस के द्वारा अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों में अाक्रोश है.
ग्रामीणों का आरोप है कि नौ दिन बीतने के बाद भी पुलिस दोषियों तक नहीं पहुंच पायी है. ध्यान रहे कि पैठानपट्टी निवासी छोटेलाल साह का पुत्र आर्यन कुमार पांच अक्तूबर को घर से गायब था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले को हल्के में लिया. छह अक्तूबर की शाम बच्चे का शव गांव के कुएं से बरामद किया गया. बेटी की हत्या के गम में मां बबिता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है.
इकलौते संतान की हत्या हो जाने के कारण सऊदी से पिता पहुंचे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पुलिस कांड का खुलासा नहीं करती है, तो आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है. दोषी जो भी है, उसे सजा मिलेगी.