मांझी : थाना क्षेत्र के मरहा में दुर्गापूजा विसर्जन के लिए निकाले गये जुलूस में अति उत्साहित भीड़ को काबू करने के दौरान धारदार हथियार के लगने से मांझी के बीडीओ सूरज कुमार सिंह जख्मी हो गये. साथ ही भीड़ को धक्का दिये जाने के क्रम में गिरने से मांझी के थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक भी जख्मी हो गये. हुआ यूं की मरहा स्थित मसजिद व इमामबाड़े के समीप करतब दिखा रहे युवक इमाम बाड़े की चहारदिवारी जो बास से घेरा हुआ था उससे आगे भीड़ को आगे बढ़ाने के दौरान यह घटना घटी.
मूर्ती विसर्जन के मरहा नदी स्थित पुल पार कराने के बाद जख्मी थानाध्यक्ष ने खून से लथपत बीडीओ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये. स्वास्थ्य केन्द मे इलाजरत बीडीओ सूरज कुमार सिंह का हाल जानने अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह सहित सैकड़ो लोग जमा हो गये. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बीडीओ तथा थानाध्यक्ष को छुट्टी दे दी गयी.