मखदुमपुर : प्रशासन द्वारा मखदुमपुर बाजार में दो जगह पर से पंडाल संचालक पर दबाब डालकर मूर्ति विर्सजन कराने के विरोध में आज मखदुमपुर बाजार बंद रहा. प्रशासन द्वारा दबाब डालकर मूर्ति विसर्जन कराने की खबर जैसे ही बाजारवासियों को मिला सभी आग बबूला हो गया तथा कुछ पल में 500 से उपर लोग जमा हो गये तथा सबसे पहले मखदुमपुर बाजार में पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा प्रशासन के विरोध नारेबाजी करने लगा. उसके बाद सैकड़ों की संख्या में युवकों के टीम बाजार में घुम-घुमकर सभी दुकानों को बंद करा दिया. मार्ग जाम रहने से मखदुमपुर बाजार के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ डा. नवल किशोर चौधरी, एसडीपीओ मो. असफाक आलम, बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, सीओ अरूण कुमार वर्मा, मखदुमपुर बाजार पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत करा दिया. उसके बाद थाना परिसर में दोनों पक्षों को बैठा कर बैठक किया.
बैठक में आगामी 14 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन करने पर सहमती बनी.रतनी. प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर आज मूर्ति का विसर्जन कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस के देखरेख में किया गया. शकुराबाद बाजार, घेजन, नारायणपुर, झुनाठी, कसमां, फतेहपुर, सरता अमैन आदि जगहों पर मां. दुर्गा के प्रतिमा का विर्सजन किया गया. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार हुलासगंज बाजार में बीडीओ मो. एजाज आलम, सीओ शुभेन्द्र कुमार झा, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के देखरेख में मूर्ति का विसर्जन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गयी.