छपरा (सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में लाइसेंसी पिस्टल समेत हजारों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर के जयप्रकाश सिंह के घर से लाइसेंसी पिस्टल, 10 गोली, दो मैग्जीन और आभूषण समेत हजारों रूपये की संपत्ति की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया. शक्तिनगर टाड़ी मुहल्ले के हरेंद्र प्रसाद सिन्हा के घर से भी अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. नगर थाना क्षेत्र के घर से 22 हजार नगर और 50 हजार के आभूषण की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया.
इसी तरह उसी मुहल्ले के लालबाबू शर्मा के घर से 3.5 हजार नकद और 60 हजार रुपये के आभूषण की चोरी कर ली गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सिंह अपने रिश्तेदार के यहां बर्थ डे पार्टी में परिवार के साथ गये थे. इसी दौरान पिस्टल व अन्य सामानों की चोरी कर ली. पुलिस ने बताया कि संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.